बिहार में कोरोना का अबतक का सबसे बड़ा विस्फोट, पटना में 235 तो सूबे में 749 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

PATNA : बिहार में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. एक साथ 749 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13000 के पार चली गई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर के 13274 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक 1 दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिसमें 749 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा नए मामले बिहार की राजधानी पटना में सामने आए हैं. जहां एक साथ एक वक्त में 235 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

वहीं बिहार की बात करें तो बिहार के बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, गोपालगंज में 61, मुंगेर में 24, नवादा में 36 , सिवान में 20 मामले सामने मिले हैं.  वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अपडेट में बिहार के 38 में 37 जिलों में संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ता नजर आ रहा है. 

Nsmch
NIHER

बिहार की बात करे तो अबतक मिली जानकारी के मुताबिक़ राज्य में  मिले 13274 संक्रमित मरीजों में से 9338 स्वस्थ हो चुके हैं.


 खबर अपडेट हो रही है