बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भ्रष्ट इंजीनियरिंग के लॉकर में मिले 78 लाख के सोने-हीरे के गहने, छापे में 5.32 करोड़ मिले थे नकद

भ्रष्ट इंजीनियरिंग के लॉकर में मिले 78 लाख के सोने-हीरे के गहने, छापे में 5.32 करोड़ मिले थे नकद

पटना. ग्रामीण कार्य विभाग के धनकुबेर इंजीनियर सुधांशु प्रसाद राय के ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की थी। पटना और किशनगंज में तीन ठिकानों पर हुई छापेमारी में ₹5 करोड़ 32 लाख नकद मिले थे। इसके अलावे बैंक लॉकर, जमीन के कागजात,सोने-चांदी भी मिले थे।

निगरानी ब्यूरो ने आज उस भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित एक लॉकर की तलाशी ली। जहां से डेढ़ किलो सोने एवं डायमंड के आभूषण बरामद हुए हैं। निगरानी ब्यूरो ने किशनगंज ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधांशु प्रसाद राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।

कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद आज सगुना मोड़ स्थित एचडीएफसी बैंक के लॉकर की तलाशी ली गई। तलाशी में सोने और डायमंड के आभूषण बरामद किए गए हैं। बरामद आभूषणों का वजन लगभग डेढ़ किलो है। इसकी कीमत 78 लाख 37 हजार ₹851 आंकी गयी है।


Suggested News