मुंगेर-साइबर ठगों का लोगों से पैसा ठगने का नया पैतरा- "हेलो मैं भोपाल पुलिस बोल रहा हूं आपका बेटा रेप केस में फंस गया है, बचाना है तो 5 मिनट के अंदर 75 हजार रूपये भेजिए" इतना सुनते ही एक पिता ने अपने बेटे को बचाने के लिए फोन करने वाले व्यक्ती को ऑन लाइन भेजे 75 हजार रूपये, बेटे का फोन पिता के पास आने के बाद मामले का हुआ खुलासा कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गे हैं.
साइबर ठग अब भोले भाले लोगों को ठगने के लिए नया नया तरीका अपना रहें है।जिसका शिकार मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी राजेश कुमार सिन्हा हो गये हैं. पीड़ित राजेश कुमार सिन्हा का बेटा मध्यप्रदेश के एलएनसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज में बी-टेक कर रहा है,25.4.2024 को पूर्वाह्न 11.30 बजे उनके मोबाइल पर 9232073306 नंबर से फोन आया . जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि मैं भोपाल पुलिस बोल रहा हूं. आपके बेटे को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है. बेटे को बचाना है तो पांच मिनट के अंदर ऑनलाइन 75 हजार रूपये भेजो. इस दौरान फोन करने वाले ने उसे एकाउंट डिटेल भी भेजा. इस बीच उसने अपने बेटे को फोन किया तो उसका फोन स्वीच ऑफ आया. जिसके बाद उसने 75 हजार रूपये किसी सितेश कुमार नाम के फोन-पे पर भेज दिया. जिसका यूटीआर नंबर 411621660688 है. पैसे भेजने के कुछ देर बाद ही उसके बेटे का फोन आया. उसने बताया कि वह क्लास में था. जिसके कारण उसका फोन बंद था. जिसके बाद उनके द्वारा 1930 एनसीआरपी पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी गयी. वहीं इसके बाद 11.6.2024 को उनके मोबाइल पर साइबर थाना पटना से फोन आया.
जिसमें बताया गया कि आपका 35 हजार रूपये होल्ड पर है. अपने नजदीकी साइबर थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज करा दें. जिसके बाद उनके द्वारा मुंगेर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में मुंगेर साइबर थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया की पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है.
उनका 35 हजार रूपये होल्ड पर है. साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किसी भी मामले को लेकर पैसे नहीं मांगे जाते हैं. यदि इस प्रकार का फोन आता है तो नजदीकी थाना या साइबर थाना को इसकी सूचना दें. पुलिस द्वारा पूरी मदद की जायेगी.
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान