एक ट्रेन, एक समय, तीन स्थान, 4 दिन में तय करती है 3100 किलोमीटर का सफर, कैसे होता है चमत्कार,जानिए

हाजीपुर- अगर आपको किसी ट्रेन की जानकारी लेनी हो कि कहां है तो तो आप सर्च करेंगे और किसी एक स्‍टेशन का नाम बताएंगे. यह जवाब आपका गलत भी हो सकता है. एक ट्रेन, जिसका नंबर भी एक है, वह एक समय में एक से अधिक स्‍टेशनों पर हो सकती है. जी हां आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं.आप सोच तो रहे हीं होंगे कि  कि यह कैसे हो सकता है, लेकिन ऐसा बिलकुल हो सकता है. एक ट्रेन एक ही समय में दो नहीं बल्कि तीन स्‍टेशनों से चलती है. 

 देश की संबसे लंबी दूरी के लिए हर दिन चलने वाली ट्रेन नंबर 15909/15910 अवध असम है. यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से राजस्‍थान के लालगढ़ तक चलती है. इस दौरान 3100 किमी. से अधिक की दूरी तय करती है और 88 स्‍टेशनों पर रुकती है. ट्रेन इन स्‍टेशनों में कहीं दो से लेकर पांच मिनट तक रुकती है. ठहराव औसतन तीन मिनट का माना जाए तो चार घंटे से अधिक समय इस ट्रेन का स्‍टेशनों पर रुकने में गुजरता है.

रोजाना चलने वाली अवध-असम एक्‍सप्रेस ट्रेन को चलाने में सात ट्रेन सेट की जरूरत पड़ती है. स्‍टेशन से शुरू होने के बाद ट्रेन चौथे दिन अपने गंतव्‍य तक पहुंचती है. इस वजह से दोनों ओर से तीन-तीन ट्रेन चलती हैं और एक ट्रेन सेट अतिरिक्‍त में रहता है.

Nsmch

15909 नंबर की ट्रेन सुबह डिब्रूगढ़ से 10.20 बजे चलती है. उसी दौरान दूसरी ट्रेन सुबह 10.45 बजे बिहार के कटियार जंक्‍शन से चलती है, जो डिब्रूगढ़ से 1166 किमी. दूर है. यह वो ट्रेन है, जो डिब्रूगढ़ से एक दिन पूर्व चली होती है. वहीं, उसी समय तीसरी ट्रेन 2247 किमी. दूर सुबह 10.38 बजे उत्‍तर प्रदेश के बरेली स्‍टेशन पर होती है, यह ट्रेन दो दिन पूर्व डिब्रूगढ़ से चली होती है, जो चलने के तीसरे दिन बरेली में होती है.