मोतिहारी में कलेक्शन करने जा रहे कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

MOTIHARI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने थाना गेट से कुछ ही दूरी पर कलेक्शन करने जा रहे युवक को गोली मार दी।
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद मोतिहारी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की युवक के हाथ गोली लगी है।
सूचना मिलते ही पुलिस घायल युवक से पूछताछ के बाद करवाई में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट