बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, पिकअप से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद

पटना में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, पिकअप से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। हालाँकि बिहार में जहरीली शराब से 50 से अधिक लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई थी। जिसमें अधिकारीयों को शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद शराब कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

इसी कड़ी में आज पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दीघा थाना के पुल के पास मिनी पिकअप से 60 पेटी बिदेशी शराब बरामद की है। टीम ने यूपी की बनी शराब को जप्त किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान शराब बरामद की गयी है। हालाँकि जांच के दौरान चालक टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। बरामद शराब की कीमत तकरीबन 5 लाख रूपये आंकी जा रही है। उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Suggested News