बिहार के 37 जिलों के ADM को मिली एक नई जिम्मेदारी...सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानें...

PATNA: बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने मुजफ्फरपुर छोड़कर शेष जिलों में पदस्थापित अपर जिला दंडाधिकारियों को एक नई जिम्मेदारी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.

नीतीश सरकार के आदेश में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर जिले को छोड़कर सभी जिलों में पदस्थापित अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी अगले आदेश तक आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता होंगे. सरकार ने आपदा प्रबंधन एडीएम का पद अतिरिक्त प्रभार में दे दिया है. बता दें, इसके पहले सरकार ने सभी डीडीसी को एक बार फिर से जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया था. 

Nsmch
NIHER