बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शादी के बाद फिल्मी सफर शुरू किया था मौसमी चटर्जी ने

शादी के बाद फिल्मी सफर शुरू किया था मौसमी चटर्जी ने

शादी के बाद फिल्मी सफर शुरू किया था मौसमी चटर्जी ने

फिल्म बालिका वधु से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी का आज 70वां जन्मदिन है। महज 14 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर से बॉलीवुड में उडा़न भरने वाली मौसमी ने अपना फिल्मी सफर शादी के बाद शुरू किया था।

मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल साल 1948 में हुआ था। मौसमी कोलकाता में जन्मी और महज 14 साल की उम्र से ही फिल्मों में अभिनय करने लगीं।

AFTER-THE-MARRIAGE-THE-FILM-WAS-STARTED-BY-SEASONAL-CHATTERJEE2.jpg

मौसमी के माता पिता बंगाली परिवार से थे। इनके पित इंडियन आर्मी में सेवारत थे और दादा जज थे। मौसमी ने अपना फिल्मी सफर साल 1967 में फिल्म बालिका वधु से शुरू किया था। इस फिल्म के निर्देशक थे तरुण माजुमदर।

मौसमी की शादी मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार के बेटे से हुई थी। से मौसमी की दो बेटियां ही हैं।  मौसमी ने अपनी असल जिंदगी से ज्यादा फिल्म लाइफ को कभी स्पेस नहीं दिया है । यही वजह है कि वो दूसरी अभिनेत्रियों के तरह करियर बनाने में नहीं जुटीं बल्कि अपना घर बसाया उसके बाद अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दिया।
AFTER-THE-MARRIAGE-THE-FILM-WAS-STARTED-BY-SEASONAL-CHATTERJEE3.jpg


मौसमी ने अपने फिल्मी सफर में कई बडे़ अभिनेताओं के साथ काम किया जैसे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और संजीव कुमार। इनके के साथ काम करने के बाद मौसमी बॉलीवुड की काफी डिमांडिंग अभिनेत्री बन गई थीं।

मौसमी ने अनुराग, रोटी कपडा़ और मकान, अंगूर, मंजिल और आनंद आश्रम जैसी फिल्में की हैं। मौसमी बॉलीवुड में एक लीड एक्ट्रेस बन कर उभरीं और सब का ये भ्रम तोड़ दिया कि शादी के बाद महिलाएं फिल्मों में बतौर अभिनेत्री सक्सेज नहीं हो सकतीं।


मौसमी ने फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लिया और फिर दोबारा फिल्मों में वापसी की। मौसमी की दूसरे फिल्मी सफर की पारी भी काफी अच्छी साबित हुई। मौसमी फिल्म आवाज, घायल, ना तुम जानों न हम, पीकू और आ अब लौट चलें जैसी फिल्में कीं। इन फिल्मों में मौसमी के अभिनय की खूब सराहना की गई।

मौसमी चटर्जी को फिल्म अनुराग ने फिल्मी दुनिया में स्थापित कर दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था। । साल 2016 में उन्हें बीएफजेए लाइफटाइम अवॉर्ड से नवाजा गया।

Suggested News