अमित शाह का बिहार दौरा : विपक्ष पर हमलावर हुई बीजेपी, सम्राट बोले- किसी जाति की बेइज्जती करना दुर्भाग्यपूर्ण, गिरिराज ने कहा- फ्रस्टेशन में है नीतीश

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है। वहीं राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से पूरे भारत में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता दी जायेगी। इस योजना के तहत 18 पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है।
वहीं गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम मोदी गरीबों के लिए जीते हैं और गरीबो के लिए ही मरते हैं। उन्होंने आज विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की है। लेकिन बिहार सरकार सहयोग नहीं कर रही है। नीतीश कुमार को शर्म आना चाहिए। देश के सभी राज्य पीएम विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग मे शामिल हुए हैं। क्या अतिपिछड़ा से बिहार सरकार को मोह नहीं है। आखिर पिछड़ों ने बिहार सरकार का क्या बिगाड़ा है। जबकि इस योजना से देश के कामगारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इसके साथ ही अमित शाह के खिलाफ सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, सीएम नीतीश को अंड-बंड दिखाई देगा ही, क्योंकि वह आज कल फ्रस्टेशन में है। अमित शाह जो भी कहते हैं वह देश और राष्ट्र के हित के लिए कहते हैं। लेकिन सीएम नीतीश सोच के बैठे थे कि उन्हें संयोजक बनाया जाएगा, और उन्हें संयोजक ही नहीं बनाया गया। फिर वह अपने ही पार्टी के लोगों से प्रधानमंत्री कैसा हो का नारा लगवाने लगे हैं। उनके पार्टी के नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है और वह कई बार केंद्रीय मंत्री बने हैं। तो उन्हें पीएम बनना चाहिए। लेकिन जो 18 सालों में एक राज्य का विश्वास नहीं जीत पाया उसे देश कैसे सौंप दिया जाए।
वहीं दूसरी ओर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह के खिलाफ राबड़ी देवी के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि,राबड़ी देवी किसी जाति को बेइज्जत कर रही है ऐसा नहीं करना चाहिए। राबड़ी देवी ने कल कहा था तेल और पानी को मिलने का काम बनिया समाज ही करता है। दरअसल, अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार को तेल और पानी की तरह है यह कहा था। जिस पर राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया बनिया समाज को लेकर दी थी। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने बताया कि, सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे बिहार में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। कल पूरे बिहार में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।