बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सृजन घोटाले में फंसा एक और आईएएस : केपी रमैया के बाद अब एक और पूर्व डीएम के खिलाफ जारी हुआ वारंट

सृजन घोटाले में फंसा एक और आईएएस : केपी रमैया के बाद अब एक और पूर्व डीएम के खिलाफ जारी हुआ वारंट

PATNA : करोड़ों रुपए के सृजन घोटाले में एक और आईएएस फंस गए हैं। पटना सीबीआई की विशेष अदालत ने सृजन घोटाले के एक बड़े मामले में आरोपित भागलपुर के पूर्व डीएम वीरेन्द्र प्रसाद यादव की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने यह वारंट सीबीआई के वकील के अनुरोध पर जारी किया है। 

इससे पहले सृजन घोटाले के इस मामले में पटना सीबीआई की विशेष अदालत ने पिछले 23 सितंबर को आरोपित पूर्व डीएम वीरेन्द्र प्रसाद यादव की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। सृजन घोटाला का यह मामला भागलपुर कोतवाली थाने में वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था।

यह है आरोप

घोटाले के इस मामले में पूर्व डीएम वीरेन्द्र प्रसाद यादव पर आरोप है कि महिला सृजन विकास समिति और बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ आपराधिक षड्यंत्र करते हुए दो चेक के माध्यम से 22 करोड़ रुपये का भु्गतान महिला सृजन विकास समिति को किया गया है।

केपी रमैया के खिलाफ भी वारंट 

इससे पहले सृजन घोटाले के एक मामले में भागलपुर के पूर्व डीएम केपी रमैया की गिरफ्तारी का वारंट जारी है। सीबीआई के अनुरोध पर पटना सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपित रमैया के खिलाफ भी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। 

Suggested News