बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अरवल डीएम का कोरोना के खिलाफ अभियान,घर-घर जाकर लोगों को दिया मास्क और पढ़ाया जागरुकता का पाठ

अरवल डीएम का कोरोना के खिलाफ अभियान,घर-घर जाकर लोगों को दिया मास्क और पढ़ाया जागरुकता का पाठ

Arwal : प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी व्यक्तियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस आदेश की अवहेलना किये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध एपिडेमिक डिजीज एक्ट, 1897 की सुसंगत धाराओं के तहत दंड अधिरोपण की कार्रवाई की जाएगी।

इधर अरवल जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोरोनो के संक्रमण से बचने के लिए डीएम रविशंकर चौधरी जिलेवासियों से मास्क का उपयोग और सभी लोग बिना आवश्यकता के घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।  

वहीं जिलाधिकारी के द्वारा आज जिले के भदासी पंचायत के भदासी गांव में घर-घर घुम कर मास्क, साबुन का वितरण किया गया। वहीं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। 

डीएम ने लोगों से कहा कि अत्यंत आवश्यक कार्य पर ही घर से बाहर निकले। वहीं इस दौरान मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन जरुर करे। यह सभी के हित में होगा। 

इस दौरान डीएम रविशंकर चौधरी के साथ अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, पंचायत के नोडल पदाधिकारी निलेश कुमार सिंह, मुखिया दिलीप कुमार मौजूद रहे। 


Suggested News