बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सेना नायक का शव पहुंचते हीं गांव में मचा कोहराम, नम आंख से लोगों ने दी अंतिम विदाई, चार साल के पुत्र ने दी मुखाग्नि

सेना नायक का शव पहुंचते हीं गांव में मचा कोहराम, नम आंख से लोगों ने दी अंतिम विदाई, चार साल के पुत्र ने दी मुखाग्नि

सिवान जिले के बड़हरिया के रामपुर के महम्मदपुर गांव का माहौल दब गमगीन हो गया जब सेना के जवान का शव पहुंचा.राजस्थान के गंगानगर से सैनिक मुन्ना कुमार का शव जैसे हीं उनके पैतृक गांव पहुंचा कोहराम मच गया. मुन्ना की हमसफर नेहा कुमारी और मां फूलकांति देवी के क्रंदन को सुनकर लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए. परिजनों के साथ पड़ोषियों के सुबकने की आवाज से इरा गांव गमगीन हो गया  और मुन्ना कुमार अमर रहें, भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा.

10 वीं इंफेंट्री बटालियन के बिहार रेजिमेंट में नायक के पद पर कार्यरत थे. वहीं उनकी पत्नी नेहा कुमारी भी मुंगेर में बिहार पुलिस में पोस्टेड हैं. मुन्ना सिंह को दो पुत्र हैं. सेना के नौ जवानों ने सेना के नायक मुन्ना कुमार सिंह को अंतिम सलामी दी. मुन्ना के चार साल के बड़े पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी तब सबकी आंखे नम हो गईं.

सैनिक मुन्ना को श्रद्धांजलि अर्पित करने स्थानीय विधायक बच्चा पाण्डेय, जिला पार्षद डॉ विनोद सिंह पार्षद पति सोहैल,जदयू नेता माधो सिंह सहित कई लोग पहुंचे.मृतक मुन्ना सिंह राजस्थान के श्रीगंगानगर में सेना नायक के पद पर तैनात थे.

Suggested News