बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा की दो टूक, पीएम मोदी की सुरक्षा चूक माफी के लायक नहीं

विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा की दो टूक, पीएम मोदी की सुरक्षा चूक माफी के लायक नहीं

पटना. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पीएम मोदी की पंजाब में हुई सुरक्षा चूक को गंभीर मसला बताया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक माफी के लायक नहीं है. इसके लिए जो लोग भी जिम्मेदार और जवाबदेह हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक को देश के लिए खतरा करार दिया. 

सिन्हा ने कहा, संवैधानिक पद पर बैठे लोग किसी भी दल से ऊपर होते हैं, वे राष्ट्र के प्रतीक होते हैं. कोई भी राष्ट्रभक्त आदमी ऐसा नहीं कर सकता है. यह बहुत बड़ा राजनीतिक खेल खेलने का षड्यंत्र है. सिर्फ वोट की राजनीति के लिए हल्के लोगों को संवैधानिक पद पर बैठाकर संविधान से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई दल ऐसे व्यक्ति को पद पर बैठाते हैं तो उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. 

इसके पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं बिहार भाजपा के नेताओं ने इस मुद्दे पर पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. 


Suggested News