बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में महिला शिक्षिका व बीआरपी का ऑडियो वायरल, रिश्वत को लेकर हो रही बात

गोपालगंज में महिला शिक्षिका व बीआरपी का ऑडियो वायरल, रिश्वत को लेकर हो रही बात

गोपालगंज. जिले में महिला शिक्षिका व बीआरपी के बीच रिश्वत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला फुलवरिया प्रखण्ड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लालू नगर भरपटिया का है। बताया जा रहै है कि पदस्थापित नियोजित शिक्षिका शबनम खातुन का सामान्य भविष्य निधि खाता बंद है, जिसे चालू कराने के लिए फुलवारिया प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय में तैनात बीआरपी मनोज सिंह ने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। हांलाकि इसकी पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है।

दवा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में मनोज सिंह शिक्षिका से 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। वे इस राशि को बीइओ से लेकर डीपीओ व डीइओ तक बंटने की बात कर रहे हैं। वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद बीईओ रत्ना घोष ने बताया कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो मुझे मिला है। उसके बाद आरोपी बीआरपी मनोज सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। 

उन्होंने बताया है कि मामले को लेकर वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उनपर करवाई की जाएगी। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।


Suggested News