बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद डीएम ने ओबरा प्रखंड में की विकास कार्यों की समीक्षा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

औरंगाबाद डीएम ने ओबरा प्रखंड में की विकास कार्यों की समीक्षा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

AURANGABAD : आज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा ओबरा प्रखण्ड का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश  दिए। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के द्वारा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत भूमिगत जल को रिचार्ज करने हेतु छत वर्षा जल संचयन रचनाओं के निर्माण हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिये गए। 



इस संरचनाओं के निर्माण से वर्षा काल में बारिश के पानी को सीधे भूमि के अन्दर भेजने की व्यवस्था रहती है। प्रत्येक पंचायतों में इससे संबंधित बैनर लगाने का निदेश दिये गए। जिला पदाधिकारी के द्वारा ओबरा प्रखण्ड के गैनी पंचायत के मुखिया द्वारा छत वर्षा जल संचयन निर्माण कराने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया गया। वहीँ मनरेगा अन्तर्गत प्रोग्राम पदाधिकारी ओबरा को महिला मजदूरों को जॉब कार्ड बनाने का निर्देश एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया गया।



वहीँ बैठक में PH.E.D कनीय अभियन्ता को प्रखण्ड अन्तर्गत सभी खराब चापाकल मरम्मत एवं नल-जल मरम्मत कराने का निदेश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र तथा ओबरा बाजार में NH 139 पर अवस्थित नाली सफाई कराने का निर्देश दिए। गरीब गर्भवती, कुपोषित महिलाओं तथा बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार करने हेतु जन प्रतिनिधियों को प्रेरित किया गये। पन्द्रहवीं वित्त आयोग एवं षष्ठम वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं को पूर्ण होने के पश्चात् जाँच कर भुगतान करने एवं लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिये। 



ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित में मूलभूत सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिये गए। सरकारी योजनाओं का लाभ, योग्य व्यक्तियों तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को ससमय कार्यालय आने और ससमय बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में एसडीओ दाउदनगर समेत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।



पुष्कर की रिपोर्ट

Suggested News