भागलपुर में जिला प्रशासन का जागरूकता अभियान बेअसर, चुनाव से पहले हजारों की संख्या में मजदूर शहर से कर रहे पलायन

भागलपुर में जिला प्रशासन का जागरूकता अभियान बेअसर, चुनाव से

BHAGALPUR : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में काफी कम वोटिंग प्रतिशत देखने को मिली है। जिसके बाद लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। भागलपुर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। लेकिन भागलपुर से काफी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में भागलपुर से बाहर जा रहे हैं। 

भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से भागलपुर के सैकड़ो लोग मजदूरी करने दिल्ली जा रहे हैं। जिस तरह से काफ़ी संख्या में जिले से लोगों का पलायन हो रहा है। कहीं ना कहीं इसका असर वोटिंग प्रतिशत पर पड़ने वाला है। हालांकि भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है।

बता दें की भागलपुर में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था।  जहाँ आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया है।  यहाँ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे। माना जा रहा है की भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के बीच सीधा मुकाबला है।  

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट