बांका एसडीपीओ ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान, दो ट्रैक्टर बालू जब्त

बांका एसडीपीओ ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान, दो ट्रैक्टर बालू जब्त

PATNA: बिहार के कई जिलों में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है। इसके तहत कई बालू घाटों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस अवैध खनन के करोबारी के खिलाफ शख्ती से पेश आ रही है। लगातार कार्रवाई कर अवैध बालू और कारोबारियों को गिरफ्तार कर रही है। ताजा मामला बांका का है। जहां जिले के एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने सशस्त्र बलों के साथ अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एसडीपीओ बिपिन बिहारी को गुप्त सूचना मिली कि बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककना बालू घाट से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। जिसके आलोक में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने सशस्त्र बलों के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की।

बता दें कि, इस छापेमारी में पुलिस ने ककना बालू घाट पर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के अलावा पासर गिरोह का एक बाइक जब्त किया गया है। हालांकि अवैध खनन कारोबारी भागने में सफल रहे।  

बताया जाता है कि बालू माफिया पुलिस की गाड़ी को देखते ही बालू माफिया भागने में सफल रहा। हालांकि जब्त गाड़ियां के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है।



Find Us on Facebook

Trending News