बेगूसराय में शख्स की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Begusarai: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को बांध के नीचे फेंक दिया.
घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव की है. मृतक अधेड़ की पहचान बजलपुरा निवासी लाछो सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक लाछो सिंह अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए डेरा की ओर निकले थे.
जब सुबह लोग बहियार की ओर घूमने के लिए गए तो लोगों ने देखा कि बांध के नीचे एक अधेड़ का शव का पडा हुआ था. इसकी सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस ने पहुंच कर तफ्तीश की तो इसकी पहचान लाछो सिंह के रूप में हुई.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल हत्या का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.