बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज मिले रिकॉर्ड 84 नये मरीज

भागलपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, आज मिले रिकॉर्ड 84 नये मरीज

BHAGALPUR : बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14 हज़ार के पार हो गयी है. इसके साथ ही भागलपुर में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 800 के पार हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के हर अपडेट में जिले से कोरोना के नए मरीजों में वृद्धि हो रही है. इतना ही नहीं भागलपुर जिला कोरोना के मामले में बिहार में फिलहाल दूसरे स्थान पर है व शहर में कोरोना मरीजों में भयावह रफ्तार देखी जा रही है.  

अभी अभी स्वास्थ्य विभाग के आज के पहले अपडेट के मुताबिक जिले में रिकॉर्ड 84 नए केस की पुष्टि हुई है. इसमें से कई केस शहरी क्षेत्र से भी हैं. जिले मे मिल रहे कोरोना के मरीजों का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया है. 

इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 874 पहुँच चुका है. जिसमें से 510 के करीब मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 7 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख जिले में कल से लॉक डाउन लगा दिया गया है. लेकिन आज जो इतने मरीज मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News