भागलपुर पुलिस को मिली दोहरी सफलता, कई मामलों में फरार कुख्यात अपराधी के साथ 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस द्वारा लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस को दोहरी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने हत्या और लूट सहित कई कांडों में आोरपित कुख्यात कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई कर अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधियों को धर दबोचा है। 

दरअसल, पहला मामला जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से जिले के टॉप टेन अपराधियों में एक कुख्यात कपिल यादव को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। वहीं देर रात चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पांच कुर्की वारंटी सहित एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।  कुख्यात अपराधी कपिल यादव पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी सहित अन्य मामले दर्ज हैं। 

बता दें कि, कपिल की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के रूप में पुलिस देख रही है। वहीं इसके अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किया गया है। इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जल्द ही छापेमारी करने की रणनीति तैयार कर रही है।

Nsmch
NIHER

वहीं दूसरा मामला जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के सकुरलाचक मोहल्ले स्थित मस्जिद के पास से देर रात बबरगंज थाना प्रभारी राज रतन और सीआईटी की टीम के द्वारा छापामारी कर अपराध की योजना बना रहे कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक 9mm पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया हैं। बताया जा रहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और 7 लोगों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पुलिस के गिरफ्त में आए एक अपराधी रुस्तम पहले से ही कई कांडों में शामिल रहा है। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वही सभी से पुलिस गहन पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।