बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दरभंगा में भैंस की सवारी कर निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह का माहौल

दरभंगा में भैंस की सवारी कर निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह का माहौल

DARBHANGA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे का सियासी पारा गर्म हो गया है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. जबकि पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को कराया जायेगा. तीसरे चरण में चुनाव के लिए प्रत्याशी नामांकन कर रहे है. 

इस दौरान उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में भी जुटे है. प्रत्याशी अजब गजब तरीके से नामांकन करने पहुँच रहे हैं. जिससे लोगों का ध्यान उनकी ओर से आकृष्ट हो सके. कुछ दिन पहले ही पालीगंज में एक प्रत्याशी भैंसे पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचा था. 

जिसके लिए उनपर कार्रवाई भी की गई थी. आज भी दरभंगा जिले में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी भैंस की सवारी करते हुए नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

उन्होंने कहा की बुजुर्गों ने कहा की तुम्हारे पास कोई सवारी नहीं है. इसके मद्देनजर अपने भैंस की सवारी कर नामांकन करने जाओ. उन्होंने कहा की हमारा एजेंडा गरीबों, अकलियतों और मजदूरों का उनका हक़ दिलाना है. 

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट 

Suggested News