बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भवानीपुर उपचुनाव का रिजल्ट जारी : ममता बनर्जी ने 58 हजार से ज्यादा मतों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया, अन्य दो सीटों पर भी टीएमसी आगे

भवानीपुर उपचुनाव का रिजल्ट जारी : ममता बनर्जी ने 58 हजार से ज्यादा मतों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया, अन्य दो सीटों पर भी टीएमसी आगे

Desk. बंगाल विधानसभा उपचुनाव के भवानीपुर सीट का परिणाम जारी हो गया है. इसमें ममता बनर्जी ने 58 हजार से अधिक मत से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी नेता प्रियंका टिबड़ेवाल को 58 हजार 832 मतों से हराया है. बात दें कि 30 सितंबर को बंगाल के तीन विधानसभा सीट पर उचुनाव हुआ था. इसमें भवानीपुर के परिणाम जारी हो गया है.

बता दें कि टीएमसी जंगीपुर, समसेरगंज की सीटों पर लीड बना रखी है. उपचुनाव के अंतिम नतीजे आने में अभी थोड़ा और समय लगेगा. हालांकि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक भवानीपुर सीट पर 20 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमली प्रमुख ममता बनर्जी जीत हासिल की है. 

बता दें कि 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद ममता बनर्जी 52 हजार से आगे चल रही थी. इस बीच ममता को बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मतगणना के रुझानों के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि है ये ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत है.


Suggested News