बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, पहले ही दिन नकल के आरोप में कई छात्र निष्कासित

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, पहले ही दिन नकल के आरोप में कई छात्र निष्कासित

PATNA: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2020 सोमवार से शुरू हुआ। इसको लेकर प्रदेश भर में 1339 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। 16 फरवरी तक चलने वाले इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी की है। पहले दिन की परीक्षा में दोनो पाली मिलाकर 56 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं। 

बिहार बोर्ड के मुताबिक पहले दिन 91 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। सबसे अधिक नालंदा जिलें में 13 छात्रों को निष्कासित किया गया है।

जबकि अरवल में 12, सारण में 8, मधुबनी में 6, पटना में 2, भोजपुर में 4, गया में 9, नवादा में 4, औरंगाबाद में 1, बेतिया में 2 और शिवहर में 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है। वहीं गया एवं अरवल जिला में दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया है।

बता दें कि पहले दिन प्रथम पाली में जीवविज्ञान और वोकेशनल कोर्स का आरबी हिन्दी की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र और वाणिज्य संकाय के इंटरपेन्योरशिप की परीक्षा हुई। प्रदेश भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रहा। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे और पुलिस बल से नजर रखी जा रही थी।



Suggested News