बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब 30 जुलाई तक होगा 9वीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन, बिहार बोर्ड ने छात्र हित में लिया फैसला

अब 30 जुलाई तक होगा 9वीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन, बिहार बोर्ड ने छात्र हित में लिया फैसला

PATNA : 9वीं पढ़ने वाले छात्र अब 30 जुलाई तक ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले ये तारीख 30 जून को ही समाप्त हो रही थी। बिहार बोर्ड छात्र हित में यह फैसला लिया है। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है।

आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 हेतु शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा अपने संस्थान के 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों का online रजिस्ट्रेशन करने तथा शुल्क जमा करने के लिए अब 30 जुलाई तक समिति द्वारा अवसर प्रदान किया गया है, जो पूर्व में दिनांक 30 जून तक ही निर्धारित था।

बता दें कि पूर्व में समिति द्वारा यह अवसर दिनांक 20 जून से 30 जून तक प्रदान किया गया था, लेकिन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 29 जून से भरे जाने तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2020 का ऑनलाइन फॉर्म 1 जुलाई से प्रारंभ होने के कारण उक्त निर्णय छात्र हित में लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी भी शाखा में debit card/credit card/Net Banking/RTGS/NEFT के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।


Suggested News