बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म....इन 15 एजेंडों पर लगी मुहर..दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मिला पटना मेट्रो निर्माण का जिम्मा

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म....इन 15 एजेंडों पर लगी मुहर..दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मिला पटना मेट्रो निर्माण का जिम्मा

PATNA: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है।आज की बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर लगी है।पीएमसीएच के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में 39 पदों की मंजूरी दी गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मिला पटना मेट्रो निर्माण का जिम्मा। बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है।482 करोड़ की लागत से होगा पटना मेट्रो का काम।

बिहार के 36 सदर अस्पताल में ऑडियो ग्राफर और स्पीच पैथोलॉजिस्ट के 72 पदों के सृजन पर बिहार कैबिनेट ने मुहर लगाई है।स्वास्थ्य विभाग में कई संवर्ग में संशोधन किया गया है।एक्सरे,टेक्निशियन,शल्य कक्ष संवर्ग में संशोधन को मंजूरी दी गई है। बिहार पंचायत सेवा का पुर्नगठन किया गया है जिसमें 303 पदों का सृजन किया गया है।

आईजीआईएमएस को  लगभग 77 करोड़ के अनुदान पर कैबिनेट से मंजूरी मिली है।समाज कल्याण विभाग में 1465 पदों का सृजन किया गया है।वेक्टर रोग नियंत्रक पदाधिकारी संवर्ग नियमावली-2019 के गठन पर मंजूरी मिली है।वद्धा आश्रम,भिक्षुक आश्रय और बालिका गृह के लिए 9.48 करोड़ रू की मंजूरी मिली है।


Suggested News