बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Chunav 2020: जानिए 7 नवंबर को किन-किन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान.....

Bihar Chunav 2020: जानिए 7 नवंबर को किन-किन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान.....

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए गुरुवार को प्रचार अभियान समाप्त हो गया। 7 नवंबर को बिहार के 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जनता मतदान कर अगले पांच साल के लिए बिहार का भविष्य तय कर देगी। प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को 71 और दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी। उस दिन साफ हो जाएगा कि बिहार का अलगा मुख्यमंत्री काैन होगा?

तीसरे चरण में इन सीटों पर वोटिंग

बिहार में 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें वाल्‍मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड़, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकाहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंधेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महशी, हायाहाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन सीटों पर मतदान होगा।

Suggested News