बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Corona Update : एक दिन में दो हजार का आंकड़ा हुआ पार, 24 घंटे में मिले 2174 नए संक्रमित, पटना में 661

Bihar Corona Update : एक दिन में दो हजार का आंकड़ा हुआ पार, 24 घंटे में मिले 2174 नए संक्रमित, पटना में 661

PATNA :  बिहार में कोरोना अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है। जहां बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने आगामी 28 अप्रैल तक सभी दुकानों को शाम सात बजे के बाद बंद करने का फैसला लिया है. वहीं कई महीनों बाद पहली बार बिहार में एक दिन में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के आंकड़े को पार कर गई है। शुक्रवार को 2174 नए संक्रमित मिले हैं। जिनमें सिर्फ पटना में ही 661 मरीज शामिल है, वहीं तीन मरीजों की बीमारी के कारण मौत हो गई है।

90 हजार से ज्यादा हुई टेस्टिंग

बिहार में पिछले विगत 24 घंटे में कुल 90,751 सैम्पल की जांच हुई है। जिनमें 318 मरीज ठीक हो चुके हैं। अबतक कुल 2,65, 048 मरीज ठीक हुए हैं।  वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 9357 है।बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.03 है।

पटना के बाद गया में सबसे ज्यादा मरीज

बात अगर प्रदेश में नए संक्रमित मरीजों की करें तो राजधानी पटना के बाद सबसे ज्यादा 191 मरीज गया में मिले हैं, वहीं भागलपुर में 163, मुजफ्फरपुर में 106, जहानाबाद में 73 मरीज मिले हैं। इसके अलावा समस्तीपुर और पूर्णिया में 58, भोजपुर में 50, रोहतास में 52, नालंदा में 53 नए संक्रमित मिले हैं।

 


 

Suggested News