MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब कारोबारी शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे तो वहीं दूसरी तरफ इन शराब कारोबारी पर सख्ती बरतने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग के उप सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक तेल टैंकर से विदेशी शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में पहुंची है और वहां पर कई गाड़ियों पर शराब की खेप को अलग अलग गाड़ियों पर अनलोड कर अलग-अलग जगहो पर भेजने की कवायद की जा रही है।
सूचना मिलते ही तत्काल एक टीम का गठन किया गया जो टीम मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में पहुंचकर छापेमारी की। जहां से एक तेल टैंकर में लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप को जप्त किया गया तो वही मौके से एक बोलेरो एक पिकअप और एक ऑटो को भी जप्त किया गया है। वही छापेमारी की भनक लगते ही तमाम शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे।
मामले को लेकर उत्पाद विभाग के उप सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक तेल टैंकर से विदेशी शराब की बड़ी खेत मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में पहुंची है और वहां पर कई अलग-अलग गाड़ियों में शराब की खेप को अनलोड कर अलग-अलग जगह पर भेजने की कवायद चल रही है। जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही एक टीम का गठन किया गया जो टीम मुसहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में पहुंच कर छापेमारी की। जहां से एक तेल टैंकर में लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप को जप्त किया गया है। साथ ही मौके से एक बोलेरो एक पिकअप और एक ऑटो को भी जप्त किया गया है।
उहोने कहा की छापेमारी की भनक लगते ही मौके से शराब कारोबारी फरार हो गया है। जिनको चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। वही बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट