बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME: पुलिस ने किया शराब के धंधे का भंडाफोड़, टेंट हाउस की आड़ में चल रहा था कारोबार

BIHAR CRIME: पुलिस ने किया शराब के धंधे का भंडाफोड़, टेंट हाउस की आड़ में चल रहा था कारोबार

MUZAFFARPUR: बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. बावजूद इसके शराब पकड़ने और शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. 4 साल बाद भी शराबबंदी पूर्ण रुप से लागू नहीं हो पाई है क्योंकि शराब के कारोबारी ऐसा होने नहीं दे रहे. हालांकि पुलिस लगातार ही ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करती रहती है मगर धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते.

ताजा मामला मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना का है. यहां के तीनकोठिया मोहल्ले के एक टेन्ट हाउस के गोदाम में पुलिस ने छापेमारी की . छापेमारी के दौरान करीब 40 कार्टन अवैध शराब की खेप बरामद की गई. गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की. छापेमारी और कार्रवाई के क्रम में मकान मालिक और एक सहयोगी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि जब्त शराब के मालिक को पुलिस ने शराब के कारोबार के मामले में पहले भी दो बार जेल भेजा जा चुका है। कारोबारी टेन्ट हाउस का काम करता है और टेन्ट हाउस के आड़ में बहुत दिनों से ये धंधा चलाते आ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


Suggested News