बिहार सरकार ने दो IPS अफसरों को दिया अतिरिक्त प्रभार...निगरानी DG और पटना SSP जा रहे छुट्टी पर...
PATNA: बिहार के दो वरिष्ठ आईपीएस जिसमें एक डीजी और दूसरे डीआईजी हैं, वे छुट्टी पर जा रहे हैं. छुट्टी पर जाने की वजह से सरकार ने दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. निगरानी ब्यूरो के डीजी आलोक राज और पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा छुट्टी पर जा रहे हैं. लिहाजा गृह विभाग ने अवकाश अवधि के दौरान कामकाज को लेकर दो अफसरों को जिम्मेदारी दी है.
गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना...
निगरानी ब्यूरो के महानिदेशक आलोक राज पच्चीस दिनों की छुट्टी पर गए हैं. ये 7 मई से 31 मई तक छुट्टी पर हैं.आलोक राज अमेरिका के दौरे पर हैं, लिहाजा सरकार ने विशेष निगरानी-आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान को निगरानी ब्यूरो का आतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं डीआईजी सह पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा भी अगले महीने 13 दिनों की छुट्टी पर जा रहे. वे 10 जून से 22 जून तक छुट्टी पर रहेंगे. सरकार ने पटना के ग्रामीण एसपी रौशन कुमार को एसएसपी का प्रभार दिया है.

