Bihar Land Survey: बिहार भूमि सर्वे में 'वंशावली' और 'खतियान' सत्यापित कराने पर क्या बोली नीतीश सरकार, जानें....

Bihar Land Survey:  बिहार भूमि सर्वे में 'वंशावली' और 'खतिया

PATNA: बिहार में जमीन सर्वे का कार्य जारी है. सरकार का मानना है कि भूमि विवाद कम करने के लिए यह सर्वेक्षण जरूरी है. विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भू-सर्वे का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. भू-सर्वे को लेकर रैयतों को तरह-तरह की समस्याएं आ रही हैं. भू-धारी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे,फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा.  वंशावली और खतियान को लेकर लोग परेशान हैं. सरकार ने स्पष्ट किया है कि वंशावली को कार्यपालक पदाधिकारी से सत्यापित कराने की कोई जरूरत नहीं है. खतियान सत्यापित कराने की जो चर्चा थी, उसे भी सरकार ने खारिज कर दिया है. खतियान के एटेस्टेड कराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने कहा है कि सर्वे कराने में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. राजस्व मंत्री ने एक बार फिर से स्थिति स्पष्ट की है. 

16 तरह की है  समस्या,,तीन दिनों में होगा समाधान 

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सर्वे चुनौती ही नहीं है महा चुनौती है. हमने इस महा चुनौती को स्वीकार किया है. यह सर्वे बिहार की जमीन का डिजिटल भविष्य तय करेगा. एक बार अगर सर्वे हो जाएगा तो भूमि से संबंधित विवाद खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने अपने आईएएस अफसरों को गांव भेजा था. जनता से हमने गोपनीय तरह से जानकारी ली है. हमने पता लगाया है कि रैयतों को भूमि सर्वे से संबंधित किस तरह की समस्या है. हमने समस्याओं को कलेक्ट किया है. विभाग की नजर में 16 तरह की समस्या है. 3 दिन के बाद जनता की सारी समस्याओं को दूर करने जा रहे हैं. 

NIHER

आमलोगों को नहीं बल्कि भूमाफियाओं को है दिक्कत

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री ने आगे कहा कि बिहार की एक भी जनता को सर्वे को लेकर परेशानी नहीं होगी. हम यह रास्ता निकालने जा रहे हैं. लेकिन विपक्ष को इसमें भी दिक्कत है. जमीन सर्वे में अगर किसी को दिक्कत है वह है जमीन माफिया. जो दूसरों की जमीन को हड़प कर बैठा है. सरकारी जमीन को हड़प कर माफिया गिरी करता है, अपनी दुकानदारी चलाता है उसे ही परेशानी है. दूसरा दिक्कत है उनलोगों को है जो खास महाल की जमीन कब्जा किए हुए हैं. पटना में बड़े-बड़े लोग खास महाल की जमीन पर बिल्डिंग बनाये हुए हैं. बिहार में 50000 एकड़ से अधिक जमीन कब्जा किए हुए हैं, उन लोगों को दिक्कत है.

Nsmch

बता दें,  खतियान जमीन से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसके अंदर किसी भी व्यक्ति के नाम पर जो भी जमीन है, उसकी सारी जानकारी होती हैं. जैसे कि जमीन के मालिक का नाम, उसके पिता का नाम, मौजा का नाम, थाना नंबर, अंचल का नाम, जिला का नाम, राज्य का नाम, प्लॉट नंबर, जमीन की चौहद्दी, जमीन का दखल , जमाबंदी नंबर . जमीन मालिक को प्रमाणित करने के उद्देश्य से खतियान एक बहुत जरूरी दस्तावेज है.