बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार का फैसला, ग्रामीण विकास कार्यों के लिए बहाल होंगे नए कर्मी, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

नीतीश सरकार का फैसला, ग्रामीण विकास कार्यों के लिए बहाल होंगे नए कर्मी, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

पटना : नीतीश सरकार ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी लाने की लिए नए कर्मियों को बहाल करने जा रही है. सरकार ने यह फैसला किया है कि ग्रामीण विकास विभाग संविदा के आधार पर तमाम बहालियां करेगी.

इन बहालियों में मुख्य रुप से सहायक और लिपिकीय सवंर्ग में नियुक्तियां की जाएंगी. खास बात है कि इन बहालियों में सेवानिवृत्त अफसरों को प्राथमिकता दी जाएंगी. खबर के मुताबिक, सचिवालय सहायक, आशु लिपिकों की बहाली होनी है. 

चूंकि इन कार्यों के लिए काफी दक्षता और अनुभव की जरूरत होती है, इसलिए काम कर चुके अफसरों को चयन में वरीयता दी जाएगी.संविदा पर इन लोगों को रखा जाएगा. अधिकतम 65 वर्ष की आयु वाले कर्मी ही 31 जनवरी तक आवेदन दे सकते हैं.

दूसरी ओर विभागीय कार्यों के संचालन और जांच के लिए सेवानिवृत्त अफसरों को बहाल किया जाएगा. इन कामों के लिए अलग पैनल भी बनेगा, जो तीन साल तक प्रभावी रहेगा. अवर सचिव या समकक्ष पद, आईएएस, बिहार प्रशासनिक सेवा, सचिवालय सेवा के रिटायर अफसरों को संचालन पदाधिकारी के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुरूप बहाली होगी. 

Suggested News