बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बम्पर भर्ती, बिहार सरकार जल्द ही करेगी 3400 डाॅक्टरों की बहाली

बम्पर भर्ती, बिहार सरकार जल्द ही करेगी 3400 डाॅक्टरों की बहाली

N4N Desk: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी। बिहार सरकार नौकरी के लिए बहाली निकालने वाली है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 3400 डाॅक्टरों की बहाली करेगी. 

सुशील मोदी ने कहा कि 2019-20 नियुक्तियों का वर्ष होगा. 1150 विशेषज्ञ डाॅक्टरों का रिजल्ट तैयार है. कोर्ट के कारण इस पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य के सदर अस्पतालों में 2250 विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए तकनीकी चयन आयोग को अनुशंसा की गयी है. उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ आइजीआइएमएस में नये ब्लड बैंक भवन और दूसरे कैथ लैब यूनिट का उद्घाटन कर रहे थे. 

ब्लड बैंक के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक करोड़ 67 लाख सांसद निधि से दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुल 67 ब्लड बैंक हैं, जिसमें 37 सरकारी क्षेत्र में हैं.


Suggested News