बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में बेकाबू कोरोना ने तोड़े अबतक के सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 394 मरीजों की पुष्टि से हड़कंप

बिहार में बेकाबू कोरोना ने तोड़े अबतक के सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 394 मरीजों की पुष्टि से हड़कंप

PATNA :बिहार में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार ने नया रिकॉर्ड बना चुकी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 2 अपडेट में राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 394 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी दिन की दूसरे अपडेट में राज्य में 112 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसे साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9618 पर पहुंच गई है.

जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं उसमें बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सासाराम और सिवान शामिल है. स्वास्थ विभाग के पहले अपडेट में राज्य में 282 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की थी. जिसे सबसे ज्यादा पचासी लोग पटना जिले से शामिल थे. वहीं बिहार की बात करें तो राज्य में 7374 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 77 फ़ीसदी पर पहुंच गया है. जो पहले 78 फ़ीसदी था.

 राज्य में फिलहाल एक्टिव मामले 21 सौ से अधिक है जबकि दो लाख 12 हज़ार से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है.

Suggested News