बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

थाने में लोगों की इंट्री पर बैन, शिकायत करने के लिए परिसर में रखी गई पेटी

थाने में लोगों की इंट्री पर बैन, शिकायत करने के लिए परिसर में रखी गई पेटी

PATNA : कोरोना ने हर तबके को प्रभावित किया है। विशेषकर कोरोना फाइटर्स इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ऐसे में थानों में भी महामारी से बचाव को लेकर एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक तस्वीर राजीव नगर थाने से सामने आई है, जहां बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है और थाने को गेट को रस्सी से घेर दिया गया है।

इस दौरान किसी प्रकार की शिकायत लेकर आनेवाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए थाने के गेट के पास एक शिकायत पेटी की व्यवस्था की गई है। जिसमें लोग अपनी शिकायत लिख कर डाल सकते हैं। इस शिकायतों के आधार पर पुलिस संपर्क करेगी और अपराध दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि राजधानी पटना में तेजी से महामारी फैल रही है, जिसमें कई बड़े अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाने उठाए जा रहे हैं।


Suggested News