BIHAR NEWS: कूलर फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग बुझाने की कोशिश जारी

PATNA: गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस दौरान लोग चाहें जितना सतर्क रहें, एक छोटी सी गलती उनपर भारी पड़ जाती है और बड़ी घटना घट जाती है. कई बार ऐसी लापरवाही से लोगों की जान पर भी बन आती है.

ऐसा ही हादसा हुआ है पटनासिटी के अगमकुआं थाना इलाके के दाऊद बीघा में, जहां कूलर फैक्ट्री में आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि कूलर फैक्ट्री के पीछे खाली पड़े जमीन पर कचरा डाला हुआ था. इसी कचरे में किसी ने आग लगा दी थी जिससे निकली चिंगारी की वजह से कूलर फैक्ट्री में आग लग गई.

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई है. गली संकरी होने की वजह से दमकल की गाड़ी अंदर नहीं पहुंच पा रही है जिस वजह से छोटी गाड़ियों को बुलाया गया. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं स्थानीय लोग भी आग बुझाने में पूरी सहायता कर रहे हैं. आग लगने से कूलर फैक्ट्री में रखा सामान जलकर राख हो गया है.