BIHAR NEWS: मामूली विवाद में सगे भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम

BETTIAH:  बेतिया के मझौलिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां आम को लेकर हुई मामूली विवाद में भाई ने अपने भाई की चाकू से गोद- गोदकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते हैं मझौलिया पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है। 

मिली जानकारी अनुसार धोकराहा पंचायत के दुधा चतुरी गांव में आम तोड़ने को लेकर हकीक मियां ने अपने सगे भाई हबीब मिया को चाकू से बूरी तरह गोद डाला है। इस घटना में उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई।

वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इस मामले में हकीक मियां,फातिमा खातून, सोनू आलम, मोनू आलम को आरोपित किया गया है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलते ही अग्रसर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल घटना के संदर्भ में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Nsmch
NIHER

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। वहीं परिजनों के चीत्कार से सारा आलम गमगीन है। गौरतलब हो कि इस घटना में मृतक की पत्नी खोदैजा खातून भी बुरी तरह जख्मी हो गई है।