बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार कैडर के तेजतर्रार IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए...नीतीश सरकार ने किया विरमित

बिहार कैडर के तेजतर्रार IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए...नीतीश सरकार ने किया विरमित

PATNA:  बिहार कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए.बिहार सरकार ने 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान को सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने के लिए विरमित कर दिया है. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी रहे नैयर हसनैन खान को केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्ति की गई है. उनकी सेवा पांच वर्षों की होगी. 

बिहार सरकार के गृह विभाग ने आज 14 सितंबर को नैयर हसनैन खान को विरमित करने का पत्र जारी कर दिया है. गृह विभाग की तरफ से कहा गया है कि 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान की सेवा एसएसबी आईजी के लिए केंद्र सरकार को सौंपी जाती है. बता दें, नैयर हसनैन खान ने आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी रहते भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. 2021-22 में इनके नेतृत्व में बालू के अवैध खनन में संलिप्त सरकारी सेवकों के खिलाफ ठोस और बड़ी कार्रवाई की गई थी. इनमें पुलिस,परिवहन, खनन,प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे. 

Editor's Picks