बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar : रामनवमी पर मंदिर नहीं जा सकने से निराश लोग इस तरह कर सकते हैं भगवान के दर्शन, प्रबंधन ने की यह व्यवस्था

Bihar : रामनवमी पर मंदिर नहीं जा सकने से निराश लोग इस तरह कर सकते हैं भगवान के दर्शन, प्रबंधन ने की यह व्यवस्था

PATNA : कोरोना के कारण राज्य के सभी मंदिर भक्तों के लिए बंद हैं। इनमें पटना स्टेशन पर स्थित विश्व प्रसिद्ध महावीर मंदिर भी शामिल है. जहां पिछले साल की तरह इस साल भी रामनवमी पर भक्तों के आने पर रोक है। ऐसे में भक्तों की सुविधा के लिए  मंदिर प्रबंधन की तरफ से दिन भर लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है जिसे महावीर मंदिर के अधिकारी के फेसबुक पेज और जियो मोबाइल में दर्शन में जाकर देखा जा सकता है

मंदिर प्रंबधन के अनुसार मंदिर में होने वाले आज तमाम कार्यक्रमों को लाइव आयोजित किया जा रहा है आपको बता दें कि पिछले साल भी रामनवमी के मौके पर देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से  भक्त दर्शन नहीं कर सके थे। वही यह दूसरा साल होगा जब भक्तों के लिए मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित है 

आपको बता दें कि रामनवमी के मौके पर हर साल 3 से 4 लाख लोग महावीर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते थे जबकि 2 सालों से कोरोना की वजह से दर्शन बंद रखा गया। रामनवमी के दौरान मंदिर प्रबंधन की तरफ से बड़ा आयोजन किया जाता रहा है. जिसकी कमी लगातार दूसरे साल भक्तों को होगी।

Suggested News