बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पिछले 9 महीने में जितने अपराधी नहीं पकड़े, उसका 32 फीसदी सिर्फ एक माह में बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले 9 महीने में जितने अपराधी नहीं पकड़े, उसका 32 फीसदी सिर्फ एक माह में बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में अक्टूबर माह में पर्व त्योहारों के बिच बिहार पुलिस द्वारा चलाये जा जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित जिलों में  92 टीम के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष टीम के द्वारा  8,885 गिरफ्तारियां हुई है वह पिछले 9 महीने की औसत से तकरीबन 32 फीसदी ज्यादा है

में बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पर्व त्योहारों के बिच ऑपरेशन प्रहार के तहत चलाये जा रहे व्रज टीमों ने बेहतर काम करते हुए ह्त्या के 437 ,पुलिस पर हमला के 234,,ह्त्या का प्रयास 1,492,एससीएसटी एक्ट में 362 ,aऔर अन्य गंभीर अपराधों के मामलों में 6,360 गिरफतारी हुई है। ऐसे में कुल अक्टूबर माह में आठ हजार आठ सौ पचासी गिरफ़्तारी टीम की द्वारा की गई है। जो कि नौ माह में हुई कुल गिरफ्तार से 32 प्रतिशत अधिक है।

एडीजी ने बताया कि यह गिरफ्तारियां मुख्यतः पांच प्रकार के अपराधों में की गई है। जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमले, अन्य गंभीर अपराधों में की गई है। उन्होंने बताया कि 

पटना में तीन हजार गिरफ्तारी

 वहीं एडीजी मुख्यालय ने बताया कि जिन पांच शीर्ष जिलों से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है उनमें पटना से तीन हजार तीस ,मोतिहारी से 548 ,गया से 451,सारण जिले से 503 ,और मुजफ्फरपुर से 312 गिरफ्तारियां हुई है। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारियां बताती है कि त्योंहारों के दौरान बिहार पुलिस ने विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में लगातार एक्टिव रही है।


Suggested News