Bihar politics : जेडीयू ने प्रकोष्ठों में नए अध्यक्ष और प्रभारी की नियुक्ति की, जानें किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी मिली....

Bihar politics : जेडीयू ने प्रकोष्ठों में नए अध्यक्ष और प्रभ

PATNA: जेडीयू ने प्रदेश की नई टीम के गठन के बाद अब विभिन्न प्रकोष्ठों में नए अध्यक्ष और प्रभारी की नियुक्ति की है. इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्र जारी कर दिया है.इसी कड़ी में भारती मेहता को महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है .जबकि पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता प्रभारी के तौर पर काम देखेंगी.

वहीं, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मनीष कुमार को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, जबकि वशिष्ठ सिंह को प्रभारी बनाया गया है. राधेश्याम को छात्र जदयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव को छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी को बनाया गया है, जबकि मेजर इकबाल हैदर प्रभारी होंगे .

जेडीयू की लिस्ट में राजेश त्यागी को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है,पूर्व विधायक अरुण मांझी इसके प्रभारी होंगे. सुरेंद्र उरांव को अनुसूचित जनजाति का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मनोज कुमार को किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है . वहीं डॉक्टर एनल बी सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. धनजी प्रसाद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जबकि विधान पार्षद ललन सर्राफ को प्रभारी का दायित्व दिया गया है. राम चरित्र प्रसाद को तकनीकी प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सुनील कुमार को शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष जबकि नीतीश पटेल को मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है.