पटना में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का तार बिहारशरीफ से जुड़ा है, पढ़िये कैसे एक डांसर को बना दिया गया 'धंधेवाली'

पटना. राजधानी पटना में सेक्स रैकेट का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले का खुलासा करते हुए सचिवालय ASP काम्या मिश्रा ने बताया कि शनिवार को शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली। इस पर पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर एक टीम गठित की गयी। इसके बाद गठित पुलिस टीम ने पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के जगदेवपथ स्थित लव कुश अपार्टमेंट के कमरा संख्या 108 में रेड की। यहां आपत्तिजनक स्थिति में तीन महिला मिली, जिसे इस रैकेट से निकाला गया। वहीं पुलिस ने मामले में दो अधेर महिला सुमन देवी, सेफानी देवी और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने रूम से कई पैकेट कॉन्डोम, वियग्रा और अन्य आपत्ति जनक सामान भी बरामद किया।
ASP काम्या मिश्रा ने बताया कि ये कहानी बिहारशरीफ टू पटना से जुड़ी है। बिहारशरीफ के मून लाइट होटल में पार्टियों में डांस करने वाली एक युवती को बबिता नाम की महिला ने नशे का दवा खिलाकर उसका वीडियो बनाकर उसे देह व्यपार के धंधे में फंसा दिया था। ज्यादा पैसे का लालच देकर युवती को पटना के सुमन देवी के पास भेज दिया। लगभग एक महीने से युवती सुमन देवी के इशारे पर देह व्यपार के धंधे में संलिप्त थी। अंकित द्वारा उसे कस्टमर उपलब्ध करवाया जाता था। अंकित वाट्सअप पर कस्टमर का इंतजाम और जगह फिक्स करता था।
पटना के बोरिंग रोड और पाटलिपुत्रा इलाके के oyo रूम बुकिंग करने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस का कहना है कि धनंजय गिरी अपनी पत्नी को भी इस दलदल में फंसा दिया था। पकड़ में आये युवकों में अंकित, गुड्डू कुरैशी और धनंजय गिरी के अलावे दो महिला सुमन और सेफानी देवी है। वही छापेमारी के दौरान रूम से कई पैकेट कॉन्डोम, वियग्रा और अन्य आपत्ति जनक सामान पुलिस ने बरामद किया है। इस रैकेट का मास्टर माइंड सुमन और अंकित बताये जा रहे हैं। वहीं बबिता बिहारशरीफ में धंधे को चलाती है। उसके इशारे पर डांसर से सेक्स वर्कर बनी थी, इसका खुलासा पुलिस ने किया है। वहीं इस रैकेट के सरगना बबिता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट