बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, कई मामलों में फरार टॉप-10 अपराधी को किया गिरफ्तार

PATNA: बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाएं अपने चरम पर है। वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस कार्रवाई कर सर्च अभियान चलाकर इन अपराधियों पर नकेल कस रही है। इसी कड़ी में शनिवार को बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम को बड़ी सफतला हासिल हुई है। 

पुलिस ने कार्रवाई कर लूट और डकैती के कई मामलों में  टॉप 10 में शुमार रहने वाला वांछित कुख्यात फरार अपराधी अमरनाथ सहनी औऱ जीतू कुमार सिंह को एसटीएफ की टीम ने धर- दबोचा है। दरअसल, पुलिस ने वैशाली जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अमरनाथ सहनी को पटना के दानापुर रेलवे परिसर से छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, उक्त अपराधकर्मी अपराध करने के बाद नई दिल्ली में रह रहा था। नई दिल्ली से बिहार आने के क्रम में इसको गिरफ्तार किया गया है। इसके विरूद्ध वैशाली जिला के विभिन्न थानों में लूट / डकैती के कई कांड दर्ज है।

Nsmch

वहीं बिहार एसटीएफ के विशेष टीम के द्वारा रोहतास जिला पुलिस के सहयोग से रोहतास जिला का अपहरण कांड का कुख्यात वांछित अपराधी जीतू कुमार सिंह को शिवसागर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि, इन अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल की बरामदगी की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध रोहतास जिला के सासाराम थाना में अपहरण / आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।