बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार: मौसम ने ली करवट, अभी नहीं मिलेगी उमस भरी बेचैनी से राहत, अचानक कैसे बढ़ गई गर्मी? मौसम विभाग ने बताई वजह

बिहार: मौसम ने ली करवट, अभी नहीं मिलेगी उमस भरी बेचैनी से राहत, अचानक कैसे बढ़ गई गर्मी? मौसम विभाग ने बताई वजह

बिहार से मानसून ने विदाई ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार जाते जाते मानसून के कारण सूबे के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.वहीं सूबे के दिन के तापमान में बढ़त्तरी दर्ज की गई है. बिहार में अक्टूबर का मौसम गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में  औसत तापमान 24°C से 33°सें. के बीच रह सकता है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार  अक्टूबर के महीने में बिहार में लगभग 3 से 8 दिनों की बारिश हो सकती है

 राज्य के कई जिलों में तापमान में कमी दर्ज की गई है. राज्यभर में लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही थी. कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है. साथ ही कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, 15 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है. तापमान में गिरावट होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग के अनुसार  अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहारसे पूरी तरह विदा हो जाएगा,लेकिन इससे पहले लौटता मॉनसून एक बार फिर रंग दिखाएगा.वहीं मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के महीने में इस साल सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ सकती है. राज्य में फिलहाल पांच किमी की रफ्तार से उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह  है. मौसम विभाग के मुताबिक इस कारण राज्य में आगामी पांच दिनों तक मौसम के गर्म रहने की उम्मीद है 

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज भी अलग-अलग है, मैदानी इलाकों में सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है, आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.अनुमान है कि 11 अक्टूबर तक देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश हो सकती है.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब खास बारिश की संभावना नहीं है. एक-दो दिनों तक मुजफ्फरपुर और आसपास में बूंदा-बांदी हो सकती है. हालांकि, जल्द ही उमस का सितम कम होने वाला है. वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी मौसम डॉ. एके सत्तार ने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद उमस में कमी आयेगी. पारा का स्तर भी धीरे-धीरे नीचे की ओर जायेगा. ऐसे में दस दिनों के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा. खास कर रात के समय ठंड का एहसास होगा.  

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में  आगामी तीन दिनों तक  मौसम साफ रहेगा, कहीं कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. 10 अक्टूबर को थोड़ी सी उमस में  बढ़ोत्तरी सकती है जिससे लोगों को गर्मी झेलनी पड़ सकती है. तापमान में  2 डिग्री तक की बढ़त हो सकती है.पटना की बात करें तो राधधानी में आसमान साफ रहेगा और गर्मी झेलनी पड़ सकती है.अब अगले 10 दिनों में हल्की बारिश का अनुमान है. 

Suggested News