MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन के समीप माल ट्रेन को प्लेसमेंट करने के दौरान मालगाड़ी की 6 बोगी बेपटरी हो गई है। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। वही मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर रेलवे के तमाम वरीय अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे के तमाम इंजीनियर विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और बेपटरी हुई मार गाली को सही कर आवागमन को सुचारु करने में लगे हुए हैं।
फिलहाल कई घंटे से समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच तमाम ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई है। आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के समीप गेट संख्या 98 के पास की है। जहां रेल पटरी से लदी एक मालगाड़ी को नारायणपुर रेल यार्ड में प्लेस करने के लिए मैन लाइन पर ले जाया गया था। इसी दौरान माल गाड़ी की 6 बोगी वे पटरी हो गई। जिसके बाद मौक़े पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद मामले की सूचना रेल के वरीय अधिकारियों को दी गई।
मामले की सूचना मिलते ही रेल विभाग के तमाम वरीय अधिकारी और इंजीनियर विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचकर फिलहाल बेपटरी हुई मालगाड़ी को लाइन पर लाने की कवायद कर रहे हैं ताकि मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेल खंड जो अभी तक़रीबन तीन घंटो से बंद है। उसको सुचारू रूप से चालु किया जा सके। फ़िलहाल मौके पर डीआरएम भी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट