बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव आयोग का फैसला, विधानसभा चुनाव में पहली बार बूथों पर होगी महिला कर्मियों की तैनाती

चुनाव आयोग का फैसला, विधानसभा चुनाव में पहली बार बूथों पर होगी महिला कर्मियों की तैनाती

patna : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच इस बार बूथ पर कई तरह के बदलाव देखे जाएंगे. अमूमन मतदान कार्य में महिला कार्मियों की तैनाती नहींदेखी जाती थी लेकिन इस बार के चुनाव में बूथों पर महिलाकार्मियों की भी तैनाती की जाएगी.

कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या ज्यादा रखी गई है. बूथों की ज्यादा संख्या होने के कारण इस बार मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मियों की भी नियुक्ति की जाएगी. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी औऱ जिलाधिकारी को इसको लेकर निर्देश दिया है. सोमवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह आदेश दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक राज्य में करीब छह लाख मतदानकर्मियों की जरूरत होगी. कोरोना को देखते हुए इस बार 34 हजार सहायक बूथों के बनाए जाने से 1.80 लाख अतिरिक्त कर्मी की जरूरत होगी.

Suggested News