बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने की मांग, रामकृपाल यादव ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने की मांग, रामकृपाल यादव ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

PATNA :  बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को पाटलिपुत्र सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान बिहटा एयरपोर्ट नांमकरण स्वामी सहजानन्द सरस्वती के नाम पर रखने मुद्दा उठाया। 

राम कृपाल यादव ने कहा कि स्वामी जी एक बुद्धजीवी, लेखक, समाज सुधारक, क्रांतिकारी और किसान नेता थे। उनकी राजनैतिक गतिविधिया अधिकतर बिहार में केंद्रित थी खासकर बिहटा से उनका ज्यादा लगाव था।

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने सन 1927 में समस्तीपुर से आकर बिहटा में श्री सीताराम दास जी द्वारा प्रदत्त भूमि पर श्री सितारामाश्रम की स्थापना कर कई वर्षों तक स्थाई निवास किया।

रामकृपाल यादव ने सदन में बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा बिहटा एयरपोर्ट के बन जाने से बिहारवासियों को काफी फायदा होगा।


Suggested News