पूर्व मंत्री जनक चमार को भाजपा ने सौंपी मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी, सरकार पर और तेज होगा हमला

पूर्व मंत्री जनक चमार को भाजपा ने सौंपी मुख्य प्रवक्ता की जि

PATNA : बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और भाजपा एमएलसी जनक राम चमार को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश भाजपा ने अपने मीडिया विभाग में नई टीम की घोषणा करते हुए जनक चमार को पार्टी मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है। 

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा जारी पत्र के अनुसार जनक चमार के साथ पूर्व विधायक मनोज शर्मा को मीडिया विभाग का प्रभारी बनाया गया है. वहीं दानिश इकबाल को मीडिया विभाग का संयोजक बनाया गया है।

बता दें कि जनक चमार पार्टी के मुखर नेताओं में शामिल हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही पिछड़ों की राजनीति करते रहे हैं। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी कहीं न कही पिछड़ों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश है।