बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी एमएलसी ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बताया ‘प्यार का बंधन’, NRC पर सीएम नीतीश से अपने स्टैंड पर पुनर्विचार की अपील

बीजेपी एमएलसी ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बताया ‘प्यार का बंधन’, NRC पर सीएम नीतीश से अपने स्टैंड पर पुनर्विचार की अपील

PATNA: बिहार बीजेपी के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को जेडीयू से निकालने पर सीएम नीतीश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री ने ये दोनों नेता पर कार्रवाई कर एनडीए गठबंधन में असहजता को दूर किया है।

सच्चिदानंद राय ने कहा कि सीएम नीतीश के इस कदम से बिहार में एनडीए और मजबूत हुआ है। प्रशांत किशोर और पवन वर्मा लगातार अपने बयानों से गठबंधन को असहज कर रहे थे। उन्होंने एनडीए गठबंधन को प्यार का बंधन बताया है।

NRC की मांग

इसके साथ ही सच्चिदानंद राय ने देश में एनआरसी लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों का एक रजिस्टर होना चाहिए। उन्होंने सीएम नीतीश से एनआरसी पर मतभेद दूर करने की मांग की है। 

बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि सीएम नीतीश ने सीएए को लेकर जो बयान दिया है वो स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि नागरिकता एक्ट 1955 के सेक्शन14 में स्पष्ट रूप से NRC का उल्लेख्य है। अनिवार्य रूप से सभी नागरिकों का नाम NRC में होना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि सीएम नीतीश एनआरसी को लेकर अपने स्टैंड पर पुनर्विचार करेंगे।



Suggested News