बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चमकी बुखार का कहर जारी, बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या पहुंची 50 के पार

चमकी बुखार का कहर जारी, बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या पहुंची 50 के पार

MUZAFFARPUR : प्रदेश के तीन जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीमारी से 10 दिनों के अंदर 51 बच्चों की मौत हो चुकी है। सोमवार को सुबह से शाम तक 40 पीड़ित बच्चों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में भर्ती कर एईएस के तय प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार दोनों अस्पतालों में भर्ती 20 बच्चों की मौत हो गई है। इनमें 19 एसकेएमसीएच और एक केजरीवाल में भर्ती थे। इन बच्चों की मौत के साथ बीते 10 दिनों में बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या 51 हो गई है। उधर, वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों में 25 घंटे के दौरान पांच बच्चों की मौत हो गई। .

मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि और रो रही मौत को देखते हुए एसकेएमसीएच में चौथी पीआईसीयू भी खोल दी गई है। पटना मुख्यालय ने सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह से पूरी जानकारी ली है। स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने इलाज की बेहतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी दिया गया है। 

Suggested News